Menu
blogid : 8050 postid : 174

कंपनी का विश्लेषण: TATA MOTORS

राकेश त्रिपाठी 'बस्तीवी'
राकेश त्रिपाठी 'बस्तीवी'
  • 69 Posts
  • 377 Comments

पिछले ब्लाग्स के लिए नीचे क्लिक करे:

निवेश का अर्थ: What is Investment?
निवेश: Investment
निवेश के मूल तत्व: Fundamentals of Investments
निवेश हेतु धन: Capital

आज हम एक कंपनी का विश्लेषण करेंगे. बहुत ही प्रसिद्द कम्पनी है, टाटा मोटर्स (TATA MOTORS). कार, ट्रक, SUV इत्यादी बनती है. अभी तक हमने जिन बिन्दुओं पर चर्चा की है, उसके प्रकाश में हम इसे आंकेंगे.

सबसे पहली बात: कंपनी का CEO : श्री रतन टाटा जी के लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है, एक उद्योग पति और एक इंसान के रूप में दोनों तरह. ये पचासो कंपनियो के चेअरमन रहे हैं. कई उद्योगो को सिरे से स्थापित किया है. अतः अगर ये कुछ नया करेंगे तो इसके पीछे इनकी दूर-दृष्टिता जरूर होगी. अतः इस मामले में इस कंपनी को 5 में से 5 अंक दिए जा सकते हैं.

पूरा पढ़ने के लिए मेरे ब्लाग पर क्लिक करे:
कंपनी का विश्लेषण: TATA MOTORS

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply